MPPSC

Mppsc State Engineering Services 2021-22 || Civil/Mechanical/Electrical Engineer Recruitment in MP

Engineer jobs in mp : Online applications for Mp State Engineering Services Examination 2021-22  will start from 6th April 2022, the last date of application is 15th April 2022…

BY HARISH BABU

2022-05-04, 8:04:46 PM


Mppsc State Engineering Services 2022: मध्‍यप्रदेश लोक सेवा आयोग (Mppsc) ने civil engineer और electrical  engineer और mechanical engineer के लिये jobs का नोटिफ‍िकेशन निकाला है.   कुल 500 से ज्‍यादा पोस्‍ट पर भर्ती की जा रही है.एमपीपीएससी के द्वारा पीडब्‍ल्‍यूडी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, जल संसाधन विभाग, पीएचई और नगरीय विकास विभाग में इंजीनियर्स की भर्ती की जा रही है. ऑनलाइन आवेदन 06 अप्रैल 2022 से प्रारंभ होंगे. वहीं आवेदन की लास्‍ट डेट 15 अप्रैल 2022 है.

पद का विवरण-Mppsc State Engineering Services 2021-22

  • पद का नाम– सहायक यंत्री सिविल (Assistant Engineer Civil)
  • विभाग का नाम- मप्र गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल 
  • शैक्षणिक योग्‍यता- मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍व विदयालय से सिविल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री
  • सिविल इंजीनियर पद के लिए सैलरी- 15600-39100 +5400 ग्रेड पे
  • काम- आवासीय एवं व्‍यवसायिक भवनों का निर्माण तथा उससे संबंधित कार्य
  1. पद का नाम – सहायक यंत्री विदयुत (Assistant Engineer Electrical)
  2. विभाग का नाम- मप्र गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल
  3. शैक्षणिक योग्‍यता- मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍व विदयालय से इलेक्‍ट्रीकल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री
  4. काम- आवासीय एवं व्‍यवसायिक भवनों में विदयुत व्‍यवस्‍था तथा उससे संबंधित कार्य=
  5. इलेक्‍ट्रीकल इंजीनियर पद के लिए सैलरी- 15600-39100 +5400 ग्रेड पे

पदों के संबंध में अधिक जानकारी के लिए नोटिफकेशन को जरूर पढे़…

Mppsc State Engineering Services 2021-22 के लिए आयु सीमा

एमपीपीएससी के द्वारा आयोजित सिविल और इलेक्‍ट्रीकल इंजीनियर की जॉब के लिए न्‍यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकत आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गयी है.

Mppsc State Engineering Services 2021-22 की चयन प्रक्रिया-

इंदौर, भेपाल, ग्‍वालियर और जबलपुर स्थित परीक्षा केंद्रों पर ओएमआर आधारित परीक्षा आयोजित कराई जाएगी. परीक्षा में प्राप्‍त अंकों के आधार पर कुल पद के 3 गुना साक्षात्‍कार के लिए आमंत्रित किए जायेंगे. परीक्षा और साक्षात्‍कार के आधार पर अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा. परिणाम वेबसाइट पर अपडेट किए जायेंगे.

महत्‍वपूर्ण तिथियां-

ऑनलाइन आवेदन- 06 अप्रैल 2022 से प्रारंभ 

आवेदन की लास्‍ट डेट- 15 अप्रैल 2022 

Mppsc State Engineering Services 2021 के लिए आवेदन की प्रक्रिया-

राज्‍य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2021-22 के लिए आवेदन ऑफ‍िशियल वेबसाइट https://mppsc.nic.in/ के माध्‍यम से भरे जा सकेंगे. अभ्‍यर्थी को तीन चरणों में आवेदन फार्म भरना होगा. प्रथम चरण में रजिस्‍ट्रेशन कराना होगा. इसके बाद ऑनलाइन शुल्‍क जमा करना होगा. तृतीय चरण के अंतर्गत स्‍केन डॉक्‍यूमेंट अपलोड करने होंगे.

Mppsc State Engineering Services 2021-22 के लिए आवेदन शुल्‍क- 

शेष सभी श्रेणी और मप्र के बाहर के आवेदकों को आवेदन शुल्‍क 500 रूपये देना होगा, वहीं मप्र के एससी/एसटी/ओबीसी/दिव्‍यांग आवेदकों को 250 रूपये आवेदन शुल्‍क देना होगा.

ऑनलाइन आवेदन ऑफ‍िशियल वेबसाइट वेबसाइट
ऑफ‍िशियल नोटिफ‍िकेशन नोटिफ‍िकेशन

 

  

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment