Employment News

मध्‍यप्रदेश में पुलिस आरक्षक के 6 हजार पदों और किसान कल्‍याण विभाग में 800 पदों पर और स्‍वास्‍थ्‍य विभाग में 2249 पदों पर रिक्रूटमेंट की तैयारी पूरी

मध्‍यप्रदेश में पुलिस आरक्षक के 6 हजार पदों और किसान कल्‍याण विभाग में 800 पदों पर और स्‍वास्‍थ्‍य विभाग में 2249 पदों पर रिक्रूटमेंट की तैयारी पूरी

-मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रिक्‍त पदों को जल्‍द भरने के दिए आदेश, कहा अभियान चलाकर प्रदेश में सरकारी भर्ती की जाये

भोपाल.           मध्‍यप्रदेश में एक बार फ‍िर से सरकारी भर्ती की सुगबुगाहट तेज हो गई है. प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार 16 अक्‍टूबर को वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर सरकारी भर्ती को जल्‍द पूरी करने को कहा है. मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकारी भर्ती को अभियान चलाकर किया जाये. जिससे प्रदेश में बेरोजगारी कम हो और नौकरी की चाहत वाले युवाओं को समय रहते नौकरी मिल सके. उन्‍होंने प्रोफेशन एग्‍जामिनेशन बोर्ड और विभाग स्‍तर पर भर्ती के लिए की जा रही कार्यवाही के बारे में अधिकारियों से जानकारी प्राप्‍त की. बैठक में जेल, स्‍वास्‍थ्‍य, कृषि, पुलिस में रिक्‍त पदों के संबंध में जानकारी लेकर इन पदों को जल्‍द से जल्‍द भरने के निर्देश दिए.

बैठक में अफसरों ने बताया कि  पुलिस आरक्षक के 6 हजार 800 पदों, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग में 2249 पदों और कृषि और किसान कल्‍याण विभाग में 800 पदों के लिए रिक्रूटमेंट टेस्‍ट की तैयारी कर ली गई है.

वहीं 52 पदों उपयंत्री की भर्ती की प्रक्रिया चल रही है. इसी तरह ग्रुप 2 और सब ग्रुप चार के रिक्रूटमेंट टेस्‍ट भी हो रहे है, जिनसे 240 पदों की पूर्ति हो सकेगी. जेल प्रहरी के 282 पदों के लिए रिक्रूटमेंट टेस्‍ट हो रहे है. बैठक में मुख्‍य सचिव इकबाल सिंह बैस सहित वरिष्‍ठ अफसर मौजूद थे.

 

मध्‍यप्रदेश में पुलिस आरक्षक के 6 हजार पदों पर भर्ती चुनावी लॉलीपॉप तो नहीं

 

प्रदेश में उपचुनाव के मददेनजर रोजाना मीडिया में पुलिस सहित ि‍विभिन्‍ सरकारी भर्ती की खबरें आ रही है. हकीकत यह है कि चुनाव के पहले सरकार भर्ती नहीं लाई. अब भर्ती आने की बात कहीं जा रही है. प्रदेश के युवाओं को निर्णय लेना है कि वह भर्ती के मुददे पर चुनाव में क्‍या प्रक्रिया देते है.

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment