‘दसवीं पास’ तेजस्वी यादव का दावा- पहली कैबिनेट में 10 लाख सरकारी स्थायी नौकरी देने का आदेश पारित कर देंगे…
भोपाल. राष्ट्रीय जनता दल के मुख्यमंत्री पद के दावेदार तेजस्वी यादव ने नौकरियों पर बड़ा बयान दिया है.
ये बयान उनको सच में मुख्यमंत्री भी बन सकता है. देश में जो बेरोजगारी के हाल है. खासकर बिहार राज्य में.
ऐसे में यूथ आइकॉन बनते जा रहे तेजस्वी यादव के एक टिविट ने राज्य में हलचल मचा दी.
हालांकि तेजस्वी अपने तीखे टिविट को लेकर पहचाने जाते है.
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के राष्ट्रीय राजनीति से अदृश्य हो जाने के बाद तेजस्वी यादव ने स्वयं को विकल्प के रूप में प्रस्तुत किया है.
वह उसी के हिसाब से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यादव पर लगातार राजनीतिक हमले कर रहे है.
तेजस्वी यादव ने टिविट कर कहा है कि अगर उनकी बिहार राज्य में सरकार बनती है, तो वह अपनी पहली कलम से बिहार के 10 लाख युवाओं को नौकरी देने वाला आदेश जारी कर देंगे.
बिहार में 4 लाख 50 हजार रिक्तियां पहले से ही है. शिक्षा, स्वास्थ्य, गृह विभाग सहित अन्य विभागों में राष्ट्रीय औसत मानकों के हिसाब से बिहार में अभी 5 लाख 50 हजार नियुक्तियों की अत्यंत आवश्यकता है.
हालांकि तेजस्वी यादव स्वयं कम पढे़ लिखे है. उनकी शिक्षा दसवीं तक बताई जाती है. लेकिन वह अभी फर्राटेदार इंग्लिश बोल लेते है.
बिहार में बेरोजगारी चरम पर
मुख्यमंत्री के दावेदार तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बिहार में भाजपा और जेडीयू की सरकार बेरोजगारों को छलती आई है.
यहां बेरोजगारी चरम पर है. 15 साल से भाजपा की सरकार बेरोजगारी के लिए कुछ नहीं कर रही है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि अभी हाल में जारी बेरोजगारी पोर्टल पर 9 लाख से ज्यादा बच्चों ने रजिस्ट्रर किया है.
वहीं 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने मिस कॉल कर स्वयं को बेरोजगार बताया है.
आरजेडी की सरकार बेरोजगारी के लिए काम करेगी
तेजस्वी यादव ने कहा कि राजद की सरकार बेरोजगारी पर काम करेगी. बिहार में बेरोजगारी गंभीर समस्या बनी हुई है.
15 साल में बिहार बेरोजगारी का केन्द्र बन चुका है. बिहार में 46 फीसदी से अधिक बेरोजगारी है. इस समय राजद बेरोजगारों के साथ खड़ी है.
पहली कैबिनेट में दस लाख नौकरियां देंगे
तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर आरजेडी सरकार बनी तो पहली कैबिनेट मीटिंग में 10 लाख सरकारी और स्थायी नौकरी देने का वादा निभायेंगे.
आरजेडी जो वादा कर रही है, उसे हर हाल में पूरा करेगी.
सवा लाख चिकित्सकों की कमी
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में सवा लाख से अधिक पद चिकित्सकों के खाली है.
स्वास्थ्य विभाग में तत्काल 2.5 लाख पदों को भरना होगा. तेजस्वी ने कहा कि बिहार में 12 करोड़ की जनसंख्या के मुताबिक पुलिस कर्मियों की संख्या भी कम है. इसे भी भरना होगा.
शिक्षा में ढाई लाख प्रोफेसरों की जरूरत
उन्होंने बताया कि बिहार में शिक्षा के बहुत बूरे हाल है. सालों से शिक्षा कर्मियों की भर्ती नहीं हुई है.
प्राइमरी और सकेंडरी में ढाई लाख और 50 हजार प्रोफेसरों की जरूरत है. इनको भी भरने का लक्ष्य रखा गया है.