Employment News

ग्रेजुएट के लिए सरकारी नौकरी नहीं दिला पाए भाजपा विधायक तो दिया प्रायवेट नौकरी का ऑफर, 15 सितंबर तक ट्रेनिंग के लिए करना होगा आवेदन

ग्रेजुएट के लिए सरकारी नौकरी नहीं दिला पाए भाजपा विधायक तो दिया प्रायवेट नौकरी का ऑफर, 15 सितंबर तक ट्रेनिंग के लिए करना होगा आवेदन

भोपाल। ये तो बात तो भाजपा के विधायक और मंत्री भी समझने लगे है कि ज्‍यादा दिन तक राममंदिर, धारा 370 का मुददा उन्‍हें राजनीति में जिंदा नहीं रख पायेगा।

उनको आज नहीं तो कल मूल मुददों पर आना होगा। उनको रोजगार देना होगा।

रोजगार चाहे सरकारी हो या प्रायवेट। कोई भी लेकिन देना पडेगा। रोजगार देते हुए दिखना पडेगा।

ऐसा हम इसलिए कह रहे है कि मध्‍यप्रदेश में सरकार से विपरीत राय रखने वाले जबलपुर से भाजपा विधायक अजय विश्‍नोई जब प्रदेश में ग्रेजुएट के लिए सरकारी नौकरी की मांग को नहीं उठा पाए तो उन्‍होंने  अपने क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को प्रायवेट नौकरी के लिए तैयार रहने को कहा है।

उन्‍होंने युवाओं के लिए सार्वजनिक मैसेज जारी कर कहा है कि अब आप ग्रेजुएट होने जा रहे हैं।

आपको अपना भविष्य बनाना है। रोजगार तलाशना है। आप को रोजगार योग्य बनाने का, आप को तराशने का, एक अवसर में आपको दे रहा हूं।

जो मेहनत करने तैयार है, सीखने तैयार है, सुनहरा भविष्य उसका इंतजार कर रहा है।

 

ग्रेजुएट के लिए सरकारी नौकरी के बजाय दिया ट्रेनिंग का आफर

 

विधायक विश्‍नोई के अनुसार टाटा कंसलटेंसी सर्विस {टीसीएस} का नाम आपने सुना होगा।

टीसीएस और 6 अन्य मल्टीनेशनल कम्पनियो से आग्रह करके मैंने अपने क्षेत्र के ग्रेजुएट होने जा रहे गरीब छात्रों के लिए एक ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया है।

ट्रेनिंग 100 घंटे की है। 50 दिन तक प्रतिदिन 2 घंटे। 100% हाजरी जरूरी है।

अभी ये ट्रेनिंग ऑन लाइन होगी आपके स्मार्ट मोबाइल पर होगी। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद यही कंपनियां आपका इंटरव्यू लेंगी।

जो सफल होगा वह इंदौर नागपुर अहमदाबाद पुणे में नौकरी पाएगा।

ग्रेजुएट के लिए सरकारी नौकरी के बजाय उनको किया जा रहा प्रायवेट के लिए तैयार

 

  1. व्यवसाय क्षेत्र में उपयोग आने वाली अंग्रेजी और अंग्रेजी ग्रामर
  2. व्यसायिक दुनिया का शब्द भंडार।
  3. ई-मेल लिखना।
  4. सॉफ्ट स्किल
  5. अपना रिज्यूम बनाना
  6. इंटरव्यू के सामना करने की कला।
  7. एनलेटिक स्किल्स।

 

15 सितंबर तक करे आवेदन, ग्रेजुएट के लिए सरकारी नौकरी मुश्किल

 

जो नौजवान अपना भविष्य बनाना चाहते है। ऐसी नौकरी करना चाहते है, आइए मेरे साथ जुड़े।

अपना आवेदन अपने मंडल के मेरे कार्यालय में 15 सितंबर तक जमा कर दे। ध्यान रखे आवेदन पत्र की कला भी आपके चयन का पहला कदम है।

 

किया था एनआरए का विरोध

 

भारतीय जनता पार्टी में विधायक अजय विश्‍नोई ऐसे विधायक माने जाते है, जो सरकार की नीतियों की खुलकर आलोचना करते है।

मप्र के मुख्‍य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जब प्रदेश में एनआरए स्‍कोर के आधार पर सरकारी नौकरी देने की बात कहीं थी, तब विश्‍नोई ने उनके निर्णय का विरोध किया था।

सरकारी नौकरी पर खुलकर बोलने की उम्‍मीद

 

मध्‍यप्रदेश के बेरोजगार ग्रेजुएट के लिए सरकारी नौकरी को खोलने पर अजय विश्‍नोई के बयान का इंतजार कर रहे है।

उनको लगता है कि विश्‍नोई इस मुददे पर उनके साथ हो सकते है। चार सिंतबर को भोपाल में सरकारी नौकरी देने के नाम पर छात्रों को बडा आंदोलन हुआ था।

लेकिन अजय विश्‍नोई ने कोई बयान नहीं दिया। हालांकि प्रदेश अध्‍यक्ष वीडी शर्मा के साथ हुई उनकी मुलाकात के बाद उन्‍होंने चुप्‍पी साध ली है।

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment